हमारा मिलन तो होना ही था, हमारा मिलन तो होना ही है। यही होता आया है, यही होना है।
यदि तुम ना हो तो मेरा अस्तित्व कहां,
और मेरे बिना तुम्हारा होना जैसे न होना।
मेरा महत्व होगा बहुत, जो भी है, जिनके लिए भी है।।
लेकिन तुम्हारी मौजूदगी विशेष है मेरे लिए।
तुम्हारी मौजूदगी में मुझे कुछ हो जाता है,
यद्यपि करती तुम कुछ भी नहीं।
लेकिन तुम्हारी ऊर्जा मुझे घेरे रहती है,
तुम्हारी ऊर्जा के घिराव में एक बल मिलता है मुझे।
चूंकि मैं तुम्हारा हूं, यह बल भी तुम्हारा है।
कुछ गीत फूटने लगते हैं, ये गीत भी तुम्हारे हैं।
घोषणाएं घटने लगती हैं, ये घोषणाएं तुम्हारी हैं।
लेकिन तुम्हारी मौजूदगी, मौजूदगी अनिवार्य है।।
तुम जान लो तुम कौन हो, पहचान लो तुम कौन हो।
फिर पूरे हो जाएंगे हम, पहचान लो तुम कौन हो।।
No comments:
Post a Comment