जिम्मेदारियों और दिनचर्या
की बोझ से दबकर
हम यूं व्यस्त हो जाते हैं
कि कुछ पलों को भी चुरा नहीं पाते,
जीवन के असीम आनंद
की अनुभूति के लिए ...
एक पल आता रहता है
और चलता जाता है,
हमें पता भी नही चलता,
कुछ खट्टे, कुछ मीठे
और कुछ बेकार के पल,
लेकिन हर पल बन जाते हैं
अगले ही पल
इतिहास के एक अध्याय का हिस्सा...
पल तब भी आते रहेंगे
और जाते रहेंगे,
और तब हम यह सोचते रहेंगे
कि इतिहास और यादों के झरोखों से
कब देखें और कब नहीं...
इसी देखने
और न देखने की उधेड़बुन में
कुछ और पल गुजर जाते हैं,
इतिहास का हिस्सा बनने के लिए,
निराकार भाव से,
बिना हमारी जानकारी के...
कभी उन मनमोहक पलों के लिए
समय नहीं होता था,
और एक समय ऐसा भी आता है
जब समय ही समय होता है,
पर वो हसीन पल नही होते,
वे कहीं दूर छिटक जाते हैं
हमारी पहुंच के बाहर...
MOMENT
When encumbered
by the weight of obligations
and the relentless rhythm of routines,
we find ourselves so deeply immersed
that we are unable to steal
even a few moments
to savor life's boundless delight...
Moments arrive and depart,
often unnoticed, uncherished,
some bitter, some sweet,
and some worthless too,
yet each moment,
just the very next moment,
integrates itself into
the burgeoning narrative of history...
Moments will continue
to come and go,
and then we'll keep pondering
when to peek through the windows
of history and memories,
and when to withhold our gaze...
Amidst this perpetual ebb
and flow of perception and neglect,
further moments silently
enter the annals of history,
indifferent to our awareness...
There was a time
when there was no time
for those exquisite moments,
and then there comes a time
when time abounds,
yet those enchanting moments
remain elusive, evading our grasp...
--Kaushal Kishore
No comments:
Post a Comment