KK posted: " काश वह मेरी होती या मैं उसकाजब भी मैं उसे देखतायही खयाल आतापर कह नहीं पातादिल धड़कता था मासूमियत सेपर जाने उसके मन में क्या हैकुछ कहूं और वह ना कर देमुझसे बात भी ना करेऔर प्यार की जगह नफरत भर जाए… नहीं, मैं ने कभी उसे ध्यान से नहीं देखाकह नहीं सकत" Kaushal Kishore
काश वह मेरी होती या मैं उसका जब भी मैं उसे देखता यही खयाल आता पर कह नहीं पाता दिल धड़कता था मासूमियत से पर जाने उसके मन में क्या है कुछ कहूं और वह ना कर दे मुझसे बात भी ना करे और प्यार की जगह नफरत भर जाए…
नहीं, मैं ने कभी उसे ध्यान से नहीं देखा कह नहीं सकता था कि उसकी आंखें सुंदर हैं या डिंपल पर जब वह बोलती थी मुस्कुराते हुए लगता मानों फूल झड़ रहे हों उसके मुख से यह भी मैं कहना चाहता था उससे पर कह नहीं पाया मन में यही आता फूलों का आनंद लो बखान की क्या जरूरत वर्तमान क्यों खराब करना संगीत और लय के साथ जियो पर बखान ना करूं तो बात बनेगी कैसे दुनियादारी तो ऐसे चलती नहीं…
फिर सोचा लिख दूं कुछ हिम्मत जुटा कर केमिस्ट्री के क्लास में कि जब तुम पास बैठती हो तो बहुत अच्छा लगता है तभी वह आई, मेरी कलम ले गई पता नहीं उसे क्या लिखना था उसी वक्त जब वह आई कलम लौटाने मैं ने उंगली पकड़ ली भ्रांतिवश कलम की जगह कलम गिर गई हमारे बीच उसने देखा मेरी ओर मैं नहीं समझ पाया कि वह खुश थी या खफा मैं ने कलम उठाया और जा बैठा अपनी डेस्क पर बिना कुछ लिखे या कहे…
लिफ्ट खराब थी एक दिन मैं सीढियां चढ़ रहा था वह भी थी दो कदम आगे अचानक उसका पैर लड़खड़ाया उसके गिरने से पहले ही थाम लिया था मैं ने उसको वह दिन और आज का दिन हाथ थामे हुए हूं चाहे या अनचाहे मुझे क्या पता था कि वह गिरी थी उस दिन जान बूझ कर एक मुश्किल बात को आसान करने के लिए…
English translation
Whenever I saw her I wished she was mine or I hers that's what I thought but couldn't say heart throbbed to her in all its simplicity but didn't know what's on her mind 'if I say something and she says no and doesn't even talk to me hatred will be filled instead of love in her heart …'
No, I never looked at her carefully couldn't say whether her eyes were beautiful or cheeks were dimpled but when she used to speak smilingly it looked like flowers were falling from her mouth this too I wanted to tell her but couldn't it came to mind enjoy the flowers why disturb the pleasant being live with the music and its rhythm what's the need of appreciating when the need is not needed, but.. but if I don't appreciate how the matter will progress? The world doesn't move like this…
Then I thought to write mustering up some courage in chemistry class 'it feels so good when you sit by' she came suddenly and took my pen I didn't know what she needed to write at that time itself, when she came to return my pen perplexed, I held her finger instead of the pen that fell down in between she stared at me I couldn't make out if she was happy or upset I picked up the pen and sat down at my desk without speaking or writing anything…
The lift one day was out of order I was climbing the stairs she was also two steps ahead suddenly her legs staggered I held her before she could fell that day and this day I'm holding her hands willingly or unwillingly, little did I know that she had fallen that day on purpose to ease a difficult task…
No comments:
Post a Comment