shivamprasad posted: " (भाग – 03 ) 'डर'........ सब कुछ खो देने का, हमारे हर उपलब्धि के साथ आता है । और 'Fear Of Uncertainty' (अनिश्चितता) भी, जो हमारे नियंत्रण से बिल्कुल बाहर है । जीवन सर्प्राइज़ (surprises) से भरा हुआ है, वक्त के किसी – न – किसी पड़ाव पर जीवन हमें" Life and its Rules
'डर'........ सब कुछ खो देने का, हमारे हर उपलब्धि के साथ आता है । और 'Fear Of Uncertainty' (अनिश्चितता) भी, जो हमारे नियंत्रण से बिल्कुल बाहर है ।
जीवन सर्प्राइज़ (surprises) से भरा हुआ है, वक्त के किसी – न – किसी पड़ाव पर जीवन हमें surprise कर ही देता है । हालांकि, अपने आम जीवन में surprises को हम एक खुशियों भरा क्षण मानते है, परविडंबना तो ये है, की, जीवन के surprises से हम कहीं-न-कहीं डरते हैं । और यहीं से उभर कर आता है 'Fear Of Uncertainty' ।
जीवनकाकोई ऐसा surprise, जो हमसे हमारा सब कुछ छीन ले, कैसा होगा!
डरता कौन नहीं है ! मैं भी ! पर इसे स्वीकारना सीख रहा हूँ । जानता हूँ , और मानता भी, की जीवन में जो कुछ भी घटित होता है , सब अच्छे के लिये होता है । आज नहीं तो समय के अगले पड़ाव पर हमें इसका आभास हो ही जाता है ।
जीवन के हर surprises को स्वीकारना और हमेशा सब कुछ त्याग करने को तैयार रहना , ये दो ऐसे अवस्थाओं का संगम है, जो हमें इस 'Fear Of Uncertainty' से बाहर ला सकता है। और इस डर को मात दे सकता है ।
No comments:
Post a Comment