KK posted: " बातों ही बातों मेंऔर बातों ही बातों सेकुछ गलतफहमियां बढ़ीबातें और बढ़ीफिर दूरियां भी बढ़ीफिर उसने वह भी सुनाजो मैं ने कहा ही नहींऔर मैं ने वह सुना ही नहींजो उसने कहाक्रोध बढ़ा, चिड़चिड़ापन भीभ्रम की स्थिति भी बढ़ती गई... और आवाज तेज होती गईशोरगुल " Kaushal Kishore
बातों ही बातों में और बातों ही बातों से कुछ गलतफहमियां बढ़ी बातें और बढ़ी फिर दूरियां भी बढ़ी फिर उसने वह भी सुना जो मैं ने कहा ही नहीं और मैं ने वह सुना ही नहीं जो उसने कहा क्रोध बढ़ा, चिड़चिड़ापन भी भ्रम की स्थिति भी बढ़ती गई...
और आवाज तेज होती गई शोरगुल होने लगा जबकि हम दोनो पास पास ही थे नजदीक होकर भी दूर हो गए एक दूसरे से जितनी ऊंची आवाज उतनी ही ज्यादा दूरी...
थक कर शांत हो गए दोनों अब न आवाज थी न कोई शोरगुल बस एक अप्रतिम सन्नाटा फिर शांति थी और था एक एहसास अपनी गलती का हम फिर आ गए नजदीक एक दूसरे को सुनते हुए अपने मौन में...
During a general discussion a few things emerged cropped up then some misunderstandings that further escalated thus increasing the distance and then she heard what I didn't even say and I didn't hear what she said anger increased, irritability too the confusion also heightened...
And the voice got louder we started making noise while we were both close by despite sitting close, we got away from each other the higher the decibel, the greater the distance...
Both finally got tired now there was no sound, there was no noise just an eerie silence there was peace and a realisation of mistakes and we came close again listening to each other in our silence...
No comments:
Post a Comment