KK posted: " मैं एक कविता लिख रहा था आजतलाश रहा था कुछ भावों और चुनिंदा शब्दों कोजो उपयुक्त हो इस कविता कोमधुर, मनोरम और लयात्मक बनाने के लिए... तभी मेरी नजर पड़ती है उस मजदूर परजो आ गया है एक पोटली मेंरोटी, प्याज और नमक बांधकरइस चिलचिलाती दोपहरी में काम करने "
मैं एक कविता लिख रहा था आज तलाश रहा था कुछ भावों और चुनिंदा शब्दों को जो उपयुक्त हो इस कविता को मधुर, मनोरम और लयात्मक बनाने के लिए...
तभी मेरी नजर पड़ती है उस मजदूर पर जो आ गया है एक पोटली में रोटी, प्याज और नमक बांधकर इस चिलचिलाती दोपहरी में काम करने को साथ में उसकी बीबी भी है वह भी मजदूरी करती है उसके साथ बच्चे इतने बड़े नहीं हैं कि काम कर सकें खेल रहे हैं दोनों वहीं ईंट पत्थरों के बीच दौड़ते भागते हुए कुछ दिनों बाद शायद उनके हाथ भी उत्पादक हो जाएं दो पैसे ज्यादा कमाने के लिए ताकि कुछ और या कुछ बेहतर मिल जाए उनके पेट और परिवार के लिए और शायद कोई लय मिल जाए कोई ताल मिल जाए उनके छोटे परिवार को...
मैं सोच में पड़ जाता हूं क्या समानता है क्या फर्क है मेरी और उस मजदूर की तलाश में मैं न शब्द तलाश पाया न लय पर मिला अवश्य मुझे एक भाव जो व्यथित कर गया मेरे अंतर्मन को और मैं खो बैठा प्रासंगिकता किसी भी शब्द, तुक या लय की...
I was writing a poem today and was looking for some feelings and a few select words appropriate to make the poem sweet, lyrical and rhythmic...
That's when I see a labourer who has come with a packet of rotis, onion and salt to work in this scorching afternoon his wife is also there she also works with him children are not old enough to work both of them are playing running between bricks and stones, after a few days their hands would alsobecome productive to earn a bit more money so that something else something better can be found for their bellies and family and their small family may find some rhythm in their lives...
I wonder and ponder what is the similarity and difference between me and that labourer I could neither find any desired word nor any rhythm but I certainly got a feeling that upset my conscience and I lost the very relevance of any word, rhyme or rhythm...
No comments:
Post a Comment