KK posted: " लड़ाई तो खत्म हो जायेगीआज नहीं तो कल,पर साथ में कुछ जिंदगी भीजो गुम हो गई इसके साथ,वह घाव नहीं भरेगाजिसने घायल कर दिया है उनके रिश्ते कोशारीरिक और भावनात्मक तौर से,वह मुस्कान नही लौटेगाजो उनके होंठों की कभी शोभा बढ़ाते थे,वह धरती जो लाल हो गई है मासू"
लड़ाई तो खत्म हो जायेगी आज नहीं तो कल, पर साथ में कुछ जिंदगी भी जो गुम हो गई इसके साथ, वह घाव नहीं भरेगा जिसने घायल कर दिया है उनके रिश्ते को शारीरिक और भावनात्मक तौर से, वह मुस्कान नही लौटेगा जो उनके होंठों की कभी शोभा बढ़ाते थे, वह धरती जो लाल हो गई है मासूम खून से उसे अपनी वह हरियाली नहीं मिलेगी वापस इतनी जल्दी…
जिंदगी की पहचान गुम सी हो गई है, प्यार दुलार आत्मीयता सब खत्म, जाने कब देख पाएंगे फिर हम बच्चों की किलकारियां युवाओं की मस्ती और मुस्कान युवतियों के हाथों में मेंहदी की लाली पायलों की मधुर खनखनाहट…
कहां थे और कहां पहुंच गए हम, कब होगी खत्म यह त्रासदी आखिर, निर्माण में सदियां गुज़र जाती हैं और विध्वंस मात्र कुछ पलों में, हम जिंदगी ढूंढ रहे हैं दूसरे ग्रहों पर जबकि अपने ही ग्रह की जिंदगियों को तबाह किए जा रहे हैं…
बाइबल गीता और कुरान की सीखें कहां चली गईं? कुछ लोगों द्वारा हम पर थोपा जाने वाला मरने और मारने का यह नया धर्म अब स्वीकार्य नहीं, बहुत हो चुका दानवता की दरिंदगी का नंगा नाच, मानवता को हमें पुनः स्थापित करना होगा मानव और मानवीय बनकर…
English Translation
The fight will end today or tomorrow, but also some lives with this fight, the wounds which have scarred their relationships both physically and emotionally won't heal, the smile that once adorned their lips won't come back, that part of the earth colored with innocent blood won't regain its greenery so quickly…
Life itself has lost its identity love, caress, intimacy all gone, we don't know when we'll be able to see again children's squeals fun and smiles of youth henna glowing on maidens' hands sweet tinkling of anklets…
Where we were and where we have arrived, when will this cataclysm end? it takes ages for construction, but just a few moments for destruction, we're looking for some unknown life on other planets, while annihilating the lives of our own people of this very planet…
Where have the learnings of the Bible, Gita and Quran gone? this new religion of killing and getting killed being imposed on us by select few is not acceptable anymore, the orgy of the demonic scourge is enough now, the faith in humanity must be restored being human, and being humane…
No comments:
Post a Comment